गोपालगंज, मई 26 -- स्थानीय थाने के लखराव शिव मंदिर परिसर में स्थित तालाब से रविवार को बरामद हुआ था 16 वर्षीय छात्रा का शव सोमवार को एसपी ने घटनास्थल के निरीक्षण व प्रारंभिक जांच कर बताया कि मामला हत्या नहीं बल्कि आत्महत्या का है भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने के लखराव शिव मंदिर परिसर में स्थित तालाब से रविवार को बरामद 16 वर्षीया छात्रा के शव के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सोमवार को एसपी अवधेश दीक्षित ने घटनास्थल के निरीक्षण किया। एसपी ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि यह मामला हत्या नहीं बल्कि आत्महत्या का है। एसपी कहा कि किशोरी एक युवक से प्रेम करती थी और 23 मई की रात वह प्रेमी और उसके दो दोस्तों के साथ उक्त तालाब के समीप गई थी। वहीं पर बातचीत के बाद किशोरी ने आत्मघाती कदम उठा लिया। जांच में यह तथ्य सामने आया है कि किशोरी अपने घर वापस...