फतेहपुर, दिसम्बर 15 -- जाफरगंज। थाना क्षेत्र के ककोरा ग्राम पंचायत के मजरे खदरी गांव में एक नाबालिग छात्रा की मौत पर मां ने बेटी पिता पर ही जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया है। मां की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गांव निवासी धरमराज की तेरह वर्षीय पुत्री रागनी गांव के ही प्राथमिक स्कूल मे कक्षा चार की छात्रा थी। परिजनों ने बताया कि पांच दिन पूर्व तबियत खराब हो गयी थी। परिजन स्थानीय स्तर पर इलाज करा रहे थे। रविवार को तबियत बिगड़ने पर परिजन बिंदकी सीएचसी ले गए। जहा हालत ज्यादा खराब होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर घर आ गए। मां अनीता ने पिता पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया। परिजनों की सूचना पर पुलिस पहुंची। थाना प्रभारी धनंजय सरोज ने बता...