अयोध्या, नवम्बर 12 -- अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र से एक 15 वर्षीय छात्रा रहस्यमय ढंग से लापता हो गई है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। छात्रा की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी सात नवंबर की सुबह करीब 8:30 बजे परिवार के अन्य बच्चों के साथ साइकिल से स्कूल जा रही थी। घर से करीब दो सौ मीटर दूर पहुंचने पर उसने पेट दर्द की शिकायत करते हुए साइकिल से उतर गई। उसके साथ के उसे छोड़कर बच्चे स्कूल चले गए,लेकिन बेटी घर वापस नहीं लौटी। शाम तक बेटी के घर न लौटने पर परिजनों ने स्कूल और रिश्तेदारों के यहां उसकी तलाश की,लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। काफी खोजबीन के बाद भी जब छात्रा का पता नहीं चला तो मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। इनायत नगर थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा ने बताया कि छात्रा...