बिजनौर, नवम्बर 18 -- बिजनौर। कक्षा नौ की एक छात्रा के लापता होने के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। जिससे गुस्साए परिजन, ग्रामीण और भारतीय किसान यूनियन (प्रधान) के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में शहर कोतवाली पहुंचे और छात्रा की बरामदगी की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी करते हुए कोतवाली परिसर में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी कक्षा नौ की एक छात्रा 15 नवंबर की सुबह करीब 8ः30 बजे साइकिल से स्कूल के लिए निकली थी। जब वह शाम तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने खोजबीन की। इस दौरान पता चला कि छात्रा ने रसीदपुर गढ़ी में अपनी साइकिल खड़ी की और एक रिक्शे में बैठी, जिसमें पहले से एक महिला मौजूद थी। इसके बाद से छात्रा का कोई पता नहीं चल सका है। परिजनों ने उसी दिन शहर कोतवाली में छात्रा की गुमशुदगी दर्ज कराई ...