मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 7 -- शहर कोतवाली क्षेत्र एक गांव की किशोरी के अपहरण के मामले में परिजनों व शिवसेना कार्यकर्ताओं ने थाने पर पहुंचकर बरामदगी की मांग को लेकर हंगामा किया। धरना प्रदर्शन के बीच पहुंचे एएसपी सिद्वार्थ के मिश्रा ने जल्द किशोरी की बरामदगी का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया। आश्वासन पर थाने पर धरने का समाप्त किया गया। क्षेत्र के एक गांव निवासी एससी वर्ग की कक्षा 11 वी छात्रा 5 दिसम्बर को कालेज गयी थी, लेकिन वह घर वापस नही लौटी। परिजनों ने छात्रा की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। जानकारी करने पर पता चला कि छात्रा को दूसरे वर्ग का मुदस्सिर निवासी मिमलाना बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। परिजनो की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरु कर दी। रविवार को छात्रा की बरामदगी की मांग को लेकर परिजन शहर कोतवाली ...