गंगापार, दिसम्बर 2 -- फूलपुर थाना कोतवाली क्षेत्र के एक इंटर की छात्रा के गायब होने के मामले में किसान यूनियन ने फूलपुर तहसील में प्रदर्शन करने के बाद प्रयागराज-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध करते हुए धरना दे दिया और पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कोतवाली प्रभारी द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और छात्रा की बरामदगी का आश्वासन दिये जाने पर चक्काजाम और धरना प्रदर्शन खत्म हुआ। फूलपुर क्षेत्र के आलेमऊ गांव की छात्रा गत 19 नवंबर को सुबह कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकली थी उसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। परिजनों ने खोजबीन के बाद बीस नवंबर को फूलपुर थाने में चार नामजद समेत पाँच लोगों के ख़िलाफ़ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाया था। इस मामले में सीसीटीवी के आधार पर छात्रा की खोजबीन शुरू हुई लेकिन बारह दिन बीत जाने के बाद भी...