बुलंदशहर, जुलाई 22 -- छात्रा की फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर बदनाम करने और रास्ते में तेजाब फेंकने की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक स्कूल आते जाते छात्रा को परेशान करता है। छात्रा ने बताया कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वह स्कूल, पढ़ाई और गांव छोड़ने को मजबूर होगी। पुलिस ने पीड़ित छात्रा की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली देहात के एक गांव निवासी छात्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके गांव का रहने वाले युवक ने उसकी फोटो अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड कर दी है और उसे बदनाम कर रहा है। छात्रा ने बताया कि वह रोज स्कूल जाती है और आरोपी युवक आते जाते उसे परेशान करता है। गलत-गलत बाते करता है और बैड टच करता है। हमेशा उसकी गली के चक्कर लगाता रहता है। बताया कि वह अपने घर में अपनी मां और दस साल के भाई के साथ रह...