कानपुर, नवम्बर 29 -- चकेरी। कैंट में एक पीड़ित पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी 15 वर्षीय बेटी की अश्लील फोटो एडिट कर उससे परिचित युवक ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर वायरल कर दी। पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ कैंट थाने में मामला दर्ज कराया है। कैंट निवासी पीड़ित के अनुसार, उनकी 15 वर्षीय बेटी हाईस्कूल की छात्रा है। पीड़ित ने बताया कि उनकी बेटी की कुछ समय पहले फतेहपुर निवासी अमन उर्फ रुद्र गुप्ता से बातचीत होती थी। इसकी जानकारी जब पीड़ित को हुई तो उन्होंने बेटी को डांटकर आरोपित से बातचीत बंद करा दी। इसके बाद अमन ने बेटी पर बात करने का दबाव बनाने लगा। जब बेटी ने आरोपित से बात नही की तो आरोपित ने उसके नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसकी अश्लील फोटो को एडिट कर वायरल कर दिया। कैंट थाना प्रभारी अरविन्द कुमार राय ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोप...