बांका, जुलाई 5 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के झिकुलिया मध्य विद्यालय की आठवें वर्ग की एक छात्रा अमीषा कुमारी की शुक्रवार को पुनः हालत बिगड़ गई और उसे पुनः बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराना पड़ा। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। विदित हो की गुरुवार को विद्यालय में 8 छात्र छात्रा बीमार हो गए थे। जिनमें से एक को बांका रेफर किया गया था। जबकि 7 छात्र छात्राओं को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। लेकिन शुक्रवार को विद्यालय पहुंचते ही उनमें से एक छात्रा अमीषा कुमारी की पुनः हालत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में पुनः भारती कराना पड़ा। जबकि शुक्रवार को भी आरबीएसके टीम के द्वारा विद्यालय पहुंचकर छात्र छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गई। डा संजय सिंह ने बताया की अस्पताल में भर्ती छात्रा का रक्तचाप और ऑक्सीजन...