पटना, अगस्त 31 -- कन्या मध्य विद्यालय अमलाटोला में बुधवार को आग से जलने से छात्रा की हुई मौत के मामले में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को रविवार को निलंबित कर दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी साकेत रंजन ने कार्रवाई करते हुए यह आदेश दिया। दरअसल, जिस दिन विद्यालय में यह घटना घटी उस दिन प्रधानाध्यापिका कुमारी प्रेमलता विशेष अवकाश पर थीं। उनकी जगह पर सहायक शिक्षक कमलेश कुमार को प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया गया था। उनपर विद्यालय की संचालन व्यवस्था की जिम्मेवारी थी। इस कार्य में लापरवाही के कारण उन्हें निलंबित किया गया। डीईओ ने कहा कि जिला पदाधिकारी पटना के निर्देशानुसार कमलेश कुमार को बिहार सरकारी सेवक नियमावली 2005 में निहित प्रावधान के अंतर्गत तत्कालीन प्रभाव से निलंबित किया गया है। यह कार्रवाई विभागीय कार्यवाही के अधीन की गई है। विभागीय ...