अलीगढ़, अक्टूबर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के अब्दुल्ला गर्ल्स कॉलेज के मुमताज जहां होस्टल में आत्महत्या करने वाली छात्रा के परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को मुरादाबाद ले गए। वहीं, आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। पुलिस ने छात्रा के भाई से बात कीं, मगर कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई। छात्रा का फोन भी लॉक है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। मुरादाबाद के सिविल लाइन क्षेत्र के अगवानपुर निवासी छात्रा रूबी एएमयू के अब्दुल्ला गर्ल्स कॉलेज में बीए पॉलिटिकल साइंस द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। वह मुमताज जहां होस्टल के कमरा नंबर पांच में एक अन्य छात्रा के साथ रहती थी। साथी छात्रा त्योहार पर घर गई थी। रूबी रूम में अकेली थी। शनिवार शाम को वार्डन और छात्राएं रूम की ओर गईं तो दरवाजा खुला था। अंदर देखा तो रूबी का ...