विकासनगर, मई 19 -- सेलाकुई थाना क्षेत्र के एक कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने एक युवक के खिलाफ तहरीर देकर आरोप लगाया कि युवक ने एडिट कर उसकी अश्लील फोटो बनाई और उसे ब्लैक मेल कर रहा है। साथ ही उसके कमरे में आकर उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक कॉलेज में पढ़ने वाली मध्यप्रदेश की छात्रा ने पुलिस को दी तहरीर देकर बताया कि वह साल 2023 में अपने घर से सेलाकुई देहरादून पढ़ने के लिए आई थी। उसके ही स्थानीय क्षेत्र का एक युवक मयंक परमार उसका पीछा कर परेशान करता था। जब वह उसे इसके लिए मना करती तो वह उसके साथ गाली-गलौज कर और जान से मारने की धमकी देता था। जिसके बाद उसने उसके खिलाफ मुकदमा थाना सेलाकुई में दर्ज कराया था। बताया कि करीब एक सप्ताह पहले...