अलीगढ़, नवम्बर 24 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। गांधीपार्क थाना क्षेत्र के एक डिग्री कालेज में शोहदे ने छात्रा का हाथ पकड़ लिया। शोर मचाने पर राहगीरों ने उसे पीट दिया। वह धक्का-मुक्की कर हाथ छुड़ाकर भाग गया। अब आरोपी छात्रा को इंस्टाग्राम पर बदनाम करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। जवां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती शहर के नामचीन कालेज से बीए द्धितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है। आरोप है कि कालेज आते-जाते समय इलाके का ही एक युवक पीछा करता है। बीते 21 नवंबर को वह कालेज परिसर में थी। तभी आरोपी युवक ने उसका हाथ पकड़ लिया। छात्रा के शोर मचाने पर राहगीर माजरा समझ गए। उन्होंने आरोपी को पकड़ कर पीट दिया। तब आरोपी धक्का-मुक्की कर फरार हो गया। अब आरोपी छात्रा को इंस्टाग्राम पर बदनाम ...