संवाददाता, मई 8 -- यूपी के बुलंदशहर में औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव खाजपुर से अगवा हुई बीए की छात्रा के अपहरण के मामले में नामजद आरोपी का शव बुधवार दोपहर मोहल्ला सिप्टनगढ़ी के जंगल में फांसी के फंदे पर पेड़ पर लटका मिला। फॉरेंसिक टीम ने शव को उतारने का प्रयास किया तो परिजनों ने तीन घंटे तक शव उतरने नहीं दिया। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बता दें कि एक गांव निवासी बीए की छात्रा का गत दो मई को परीक्षा देने जाते समय अपहरण हो गया था। मामले में परिजनों ने गांव के ही एक युवक को नामजद करते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। जब भी पुलिस उसे गिरफ्तार करने जाती, तब आरोपी घर नहीं मिलता था। मंगलवार रात थाना पुलिस युवक की तलाश में घर पहुंची थी और बुधवार शाम चार बजे तक बयान देने के लिए थाने आने की परि...