वाराणसी, जुलाई 4 -- मिर्जामुराद (वाराणसी), संवाद। रूपापुर स्थित विधान बसेरा ढाबे में मेहंदीगंज निवासी 22 वर्षीय छात्रा अलका बिंद की गला रेतकर हत्या से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने गुरुवार को मेहंदीगंज के पास शव वाराणसी - प्रयागराज हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। सुबह करीब सात से 11 बजे तक हाइवे के दोनों लेन जाम रहे। नाराज लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तार के साथ ही ढाबे को ढहाने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था शिवहरी मीना के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ। वारदात के बाद युवती के शव का बुधवार रात ही पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने मेहंदीगंज में गुरुवार सुबह परिजनों को शव को सौंपा। परिवारीजन बिलख पड़े। देखते ही देखते छात्रा के घर पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। आक्रोशित परिजनों संग ग्रामीणों ने मेहंदीगंज गांव के पास ...