मैनपुरी, जुलाई 14 -- खराब सड़क पर भरे पानी से बचने के लिए छात्रा नाले के ऊपर से गुजरते समय गिर पड़ी और घायल हो गई। छात्रा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सांसद डिंपल यादव के निर्देश पर सपा का प्रतिनिधि मंडल छात्रा से मिलने पहुंच गया। प्रतिनिधि मंडल ने बदहाल मार्ग का काम तेजी से कराए जाने की मांग नगर पंचायत से की है। शनिवार को कस्बा के मोहल्ला प्रेमचिरैया निवासी 7 वर्षीय आजमा पुत्री मेहराज घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। स्कूल जाने के लिए जो मार्ग है उस पर पानी भरा हुआ था। सड़क के किनारे एक नाले का निर्माण कराया गया है। छात्रा उसी नाले की दीवार पर चढ़कर जा रही थी। तभी वह फिसल गई और पानी में गिरकर घायल हो गई। मासूम के इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सांसद ने वीडियो देखा और सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य को मौके पर ज...