गोरखपुर, अक्टूबर 20 -- - एम्स इलाके में रहती है छात्रा, पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। एम्स इलाके में रहने वाली एक छात्रा का उसके रिश्तेदार ने ही फोटो व वीडियो बना लिया। उसे अश्लील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता है। इस प्रताड़ना से परेशान छात्रा अवसाद में चली गई। तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टर के पूछने पर वजह बताई। अब घरवालों के साथ जाकर उसने आरोपी युवक पर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। छात्रा की मां ने पुलिस को बताया कि आरोपी उनका परिचित और रिश्तेदार का बेटा है। उसने पारिवारिक भरोसे का दुरुपयोग कर उनकी पुत्री की फोटो व वीडियो बनाकर रख ली थी। उस वीडियो को अश्लील बनाकर वह बेटी को प्रताड़ित करने लगा। पिछले कुछ महीनों से उसके प्रताड़ना की वजह से बेटी अवसाद में चली गई और उसकी तबीयत खराब हो...