नगर संवाददाता, मई 18 -- वैशाली जिले के काजीपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। दुष्कर्म करने की सूचना मिलते ही काजीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों द्वारा दबोचे गए एक आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाई। गिरफ्तार आरोपी नागेंद्र राय का पुत्र अजय कुमार बताया गया है। गिरफ्तार आरोपी दो बच्चे का पिता भी है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को चौथी क्लास की छात्रा स्कूल में पढ़ने गई थी। स्कूल से छुट्टी होने के बाद जब छात्र अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान सुनसान जगह देखकर एक व्यक्ति ने जोर जबरदस्ती से छात्रा का मुंह दबाया और बागीचे में ले गया। जहां व्यक्ति के द्वारा छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। छात्रा ने विरोध किया। छात्रा की चीख सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जु...