पीलीभीत, जून 23 -- बीसलपुर, संवाददाता। छात्रा का फोटो खीचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आरोप है कि शिकायत करने पर आरोपियों ने छात्रा के भाई को घेरकर तमंचा लहराते हुए धमकी दी। बीसलपुर पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के निवासी ग्रामीण ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसकी पुत्री क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की छात्रा है। उसी कॉलेज में पड़ोसी गांव रोहनिया का पुष्पेन्द्र भी पढ़ाई करता है। आरोप है कि पुष्पेंद्र ने उसकी पुत्री के फोटो चोरी से मोबाइल में खींच लिये थे। पुष्पेन्द्र छात्रा के फोटो फेसबुक पर लगाकर अश्लील बाते लिखता है। जब इसकी शिकायत पुष्पेन्द्र के पिता से की गई तो उन्होंने भी अपने पुत्र का पक्ष लिया। 20 जून क...