आजमगढ़, सितम्बर 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के देवारा जदीद गांव निवासी छात्रा का शनिवार की सुबह घर के सामने आम के पेड़ से लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी होते ही गांव के लोग पहुंच गए। परिजनो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। महराजगंज थाना क्षेत्र के देवारा जदीद किता गांव निवासी 20 वर्षीया नीलम पुत्री राजेंद्र यादव बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। रोज की तरह वह रात में परिवार के लोगों के साथ सो रही थी। परिजन सुबह पांच बजे उठे तो घर के सामने आम के पेड़ से दुपट्टा के सहारे नीलम का शव लटक रहा था

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...