मिर्जापुर, अगस्त 7 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक गांव में छात्रा का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपी चचेरे भाइयों को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस धारा की बढ़ोत्तरी की थी। जिगना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने 22 जुलाई को बेटी के लापता होने की तहरीर दी। जो बीए की छात्रा है। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की। 25 जुलाई को घर से कुछ दूरी पर एक कमरे से अपह्रत किशोरी को बेहोशी हालत में बरामद किया। पुलिस ने बरामद पीड़िता का मेडिकल और मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि एक युवक और उसके चचेरे भाई ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। एक कमरे में बंद रखा। पीड़िता के बयान के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने नामजद अभि...