बस्ती, सितम्बर 8 -- यूपी के बस्ती में एक कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से लापता हुई कक्षा छह की छात्रा का अपहरण करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने मुठभेड़ में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने पुलिस लाइन में घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया कि विद्यालय से बिना बताए अपने घर जाने के लिए गत 25 अगस्त को निकली 15 वर्षीय छात्रा देह व्यापार करने वाले गैंग के चंगुल में फंस गई थी। उसे फैजाबाद अयोध्या स्थित एक मकान में रखकर देह व्यापार कराया गया। यहां से किसी तरह भागी छात्रा ने एक ट्रक ड्राइवर से मदद मांगी तो वह उसे बेचने के लिए बिहार/ पश्चिम बंगाल ले जाने लगा। इसकी भनक मुखबिर की जरिए नगर पुलिस को लगी और हाईवे पर नगर थानांतर्गत तिलकपुर के पास ट्रक को रोक लिया गया। चालक राहुल निवासी रोड़ नम्बर-14 बीकेआई, एरिया विश्वकर्मा थाना हरमाड़ा जिला जयपुर र...