पूर्णिया, मार्च 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। छात्रा कबड्‌डी में पूर्णिया महिला कॉलेज और छात्र कबड्डी में पूर्णिया कॉलेज को प्रथम स्थान स्थान मिला है। वहीं हिंदी डिबेट प्रतियोगिता में पूर्णिया कॉलेज के छात्र रचित राज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 18 मार्च को आठवें स्थापना दिवस को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा डिबेट के साथ कबड्‌डी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसके विजेताओं की घोषणा की गई। अब 11 मार्च को पूर्णिया कॉलेज में बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जायेगा। जबकि स्थापना दिवस पर 18 मार्च को इंदिरा गांधी स्टेडियम में विभिन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। इसके निमित्त कॉलेज व विश्वविद्यालय प्रशासन की तैयारी पूरी हो चुकी है। -कबड्‌डी प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में कुल छह छात्र वर्ग में पांच टीमों ने लि...