प्रयागराज, अगस्त 30 -- साइबर ठगों ने एक छात्रा और सीजीएसटी के एक कर्मचारी से तीन लाख नवासी हजार की ठगी कर ली। ठगों ने छात्रा को ऑनलाइन नौकरी और जीएसटी कर्मचारी को इंविटेशन का झांसा देकर चपत लगाई। दोनों ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बलिया के सहतवार बासडीह निवासी खुशी सिंह पुत्री प्रमोद सिंह धूमनगंज के सुलेमसराय स्थित जान्हवीपुरम आवास योजना में रहकर पढ़ाई कर रही हैं। साइबर थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक, 21 अगस्त को उनके मोबाइल पर ऑनलाइन नौकरी के अवसर का मैसेज आया। उसमें एक लिंक था, जिसमें पैसा लगाने और उसके डबल होने की बात कही गयी थी। मैसेज आने के कुछ समय बाद यूपीआई और एसबीआई दोनों के जरिए उनके स्टेट बैंक खाते से दो लाख नवासी हजार दो सौ रुपये निकाल लिए गए। साइबर ठगों ने सीजीएसटी कर्मी राय साहब सरोज को उनके मित्र के मोबाइल नंबर से इंविटे...