गाज़ियाबाद, दिसम्बर 20 -- मोदीनगर। रैपिड ट्रेन में एक छात्रा और युवक का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया गया। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो 24 नबंबर का बताया जा रहा है। वीडियो गाजियाबाद से मुरादनगर के बीच का है। एनसीआरटीसी के पीआरओ पुनीत वत्स ने बताया कि रैपिड ट्रेन के अंदर का वीडियो वायरल करना सुरक्षा से खिलवाड़ है। जांच में पता चला है कि वीडियो उनके एक कर्मचारी ने रिकॉर्ड किया था और उसके बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसे गंभीरता से लेते हुए वीडियो वायरल करने वाले कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...