बस्ती, मई 9 -- बस्ती। परसरामपुर व सोनहा पुलिस ने छेड़खानी की दो घटनाओं में केस दर्ज किया है। परसरामपुर थाने में पीड़ित छात्रा की मां ने तहरीर देकर बताया है कि गत पांच मई को दिन में 12 बजे उनकी बेटी विद्यालय से घर लौट रही थी। आरोप है कि बस स्टॉप के पास आरोपी ने बेटी की साइकिल रोक ली। अपशब्द कहते हुए उसके साथ अश्लील हरकत की। जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने आरोपी असलम अली और मुबारक अली के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं सोनहा पुलिस ने घर पर अकेली महिला के साथ छेड़खानी व धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि तीन मई की रात में वह गांव में एक शादी से लौटकर गर्मी के कारण दरवाजा खोलकर बच्चों संग सो रही थी। रात में मुलायम, मजीद और अकबर आकर उसके संग छेड़खानी करने लगे। प्रभारी निरीक्षक मोतीचंद राजभर ने बताया कि के...