पडरौना (कुशीनगर), अप्रैल 9 -- यूपी में कुशीनगर के कसया क्षेत्र के कृषक इंटरमीडिएट कॉलेज मल्लूडीह में टीचर द्वारा छात्रा का यौन शोषण करने के मामले में दूसरे दिन बुधवार को पुलिस ने पीड़िता और आरोपी शिक्षक का डीएनए टेस्ट कराने के लिए खून का नमूना लिया। इसके बाद आरोपी शिक्षक को जेल भेज दिया गया। इसके साथ ही पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराकर कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज करा दिए हैं। छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाते टीचर का वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ था। इसके बाद टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया था। सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया था। जांच में पता चला कि वीडियो कृषक इंटरमीडिएट कॉलेज का है। वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति उसी कॉलेज में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त है। आरोपी शिक्षक मैनुद्दीन ऑल इंडिया मोमिन अंसार स...