हापुड़, अक्टूबर 8 -- मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं को सशक्त बनाने की पहल जारी है। इसी क्रम में बहादुरगढ़ स्थित शांति निकेतन शैक्षिक संस्थान की कक्षा 11 की छात्रा आरुषि, पुत्री विजय कुमार, निवासी गांव सेहल को एक दिन के लिए खंड विकास अधिकारी बनाया गया। आरुषि ने बुधवार को बीडीओ कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों व कर्मचारियों से विकास कार्यों की जानकारी ली और कई फाइलों पर आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति जैसे कार्यक्रम लड़कियों में आत्मविश्वास बढ़ाने का माध्यम हैं और इससे समाज में बेटियों के प्रति सोच बदल रही है। खंड विकास अधिकारी विजय कुमार ने भी आरुषि को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्रबंधन ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...