गोंडा, फरवरी 14 -- रुपईडीह। तीन दिन पहले बुधवार को कक्षा 11 की छात्रा के अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने के मामले में मां की तहरीर पर पांच लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मां ने गांव के ही एक युवक पर करीब 3 वर्षों से उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए शारीरिक शोषण करने एवं शिकायत करने पर मारने पीटने व जान से मार डालने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कौडिया थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासिनी महिला ने पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी 16 वर्षीय लड़की कक्षा 11 की छात्रा थी, जो स्थानीय कस्बे के एक इंटर कॉलेज में पढ़ती थी। गांव का ही एक युवक करीब तीन वर्षों से उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए शारीरिक शोषण कर वीडियो...