सुल्तानपुर, अक्टूबर 7 -- कूरेभार, संवाददाता। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत स्पेक्ट्रम हाई एकेडमी इंटरमीडिएट कॉलेज, जमोली कूरेभार की कक्षा 10 की छात्रा आकांक्षा त्रिपाठी को कूरेभार थाने का एक दिन का थानाध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर आकांक्षा त्रिपाठी ने थाने में जनसुनवाई करते हुए महिला सुरक्षा, शिक्षा और समाज से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखी। उनके कार्यभार ग्रहण करने पर कूरेभार थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने बुके देकर उनका स्वागत किया। इसी के साथ एक दिन की एसएचओ बनी आकांक्षा ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और संबंधित पुलिस अधिकारियों को उनके त्वरित और न्यायसंगत समाधान के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। आकांक्षा त्रिपाठी ने इसे अपने लिए एक गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा एक दिन के लिए पुलिस थाने की कमान संभालना एक अभूतपूर्व अनुभव रहा। मैंने समझा क...