लखीमपुरखीरी, सितम्बर 29 -- सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज में मिशन शक्ति अभियान के तहत कक्षा 12 की छात्रा अवन्तिका बाजपेई को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या बनाया गया। नवनियुक्त प्रधानाचार्या ने वंदना सभा में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन किया तथा अपने उद्बोधन में बताया कि विद्यालय में अनुशासन का होना सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य महेन्द्र कुमार त्रिपाठी एवं बालिका विभाग की प्रधानाचार्या मधु त्रिपाठी ने अवन्तिका बाजपेई का स्वागत कर उन्हें अपनी कुर्सी पर बिठाया तथा विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों एवं अनुशासन व्यवस्था से संबंधित दायित्वों से अवगत कराया। कार्यभार संभालते ही अवन्तिका बाजपेई ने कक्षाओं का निरीक्षण किया और छात्र/छात्राओं को समय का सदुपयोग करने, अनुशासित रहने, आत्मनियंत्रण त...