मेरठ, अक्टूबर 8 -- एएस इंटर कॉलेज मवाना की कक्षा नौ की छात्रा अक्षिका का सेपक टकरा में राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। अक्षिका ने अयोध्या में सितंबर में आयोजित विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर उपलब्धि हासिल की। अक्षिका 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक पंजाब में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में भाग लेंगी। प्रधानाचार्य डॉ. मेघराज सिंह ने अक्षिका को बधाई दी। गांव किशोरपुरा निवासी अक्षिका के पिता डाक विभाग में कार्यरत हैं और मां गृहणी हैं। अक्षिका के छोटे भाई देवांश डागर एएस इंटर कॉलेज में कक्षा 6 में पढ़ते हैं। प्रधानाचार्य डॉ मेघराज सिंह ने बताया सेपक टकरा खेलने के लिए मेरठ के सेक्रेटरी अरुण गुप्ता ने प्रोत्साहित किया। दिसंबर 2024 में पहली बार सब जूनियर कैटेगरी के नेशनल में भाग लिया। जनवरी में जूनियर कैटेगरी में नेशनल गेम्स में क्वालीफाई ...