बागपत, अक्टूबर 1 -- मिशन शक्ति के अंतर्गत मंगलवार को लॉर्ड महावीरा एकेडमी की दसवीं की जिला टॉपर एवं 11वीं की छात्रा अंकिता बब्बर को एक दिन के लिए एसडीएम बनाया गया। छात्रा को एसडीएम भावना सिंह द्वारा उन्हें पदभार सौंपा गया। इस दौरान उन्होंने जन समस्याएं सुनी व प्रशासनिक कार्य प्रणाली की बारीकियां समझी। प्रधानाचार्य विक्रम डांगी के साथ तहसील पहुंची अंकिता का उपजिलाधिकारी भावना सिंह व तहसीलदार श्वेताभ सिंह ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस पहल का उद्देश्य छात्राओं में सुरक्षा, जागरूकता, आत्मनिर्भरता की भावना को बढ़ावा देना था। पदभार संभालने के बाद अंकिता ने एसडीएम भावना सिंह की मौजूदगी में आमजन की शिकायतें सुनी और निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...