सहारनपुर, जनवरी 13 -- नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित गुलाबदास छात्रावास में सात जनवरी को स्थापित की गई गुरु रविदास महाराज की प्रतिमा को बिना किसी पूर्व सूचना के हटाए जाने लेकर भीम आर्मी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। गढ़ी मलूक क्षेत्र में स्थित गुलाबदास छात्रावास में सात जनवरी को गुरु रविदास महाराज की प्रतिमा स्थापित की गई थी। सोमवार को कुछ लोगों द्वारा प्रतिमा हटा दी गई, जिसकी सूचना भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने सीओ को दी। सूचना मिलने पर सीओ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। मंगलवार को भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी शहर कोतवाली पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि छात्रावास में रह रहे कुछ छात्रों को पुलिस द्वारा बाहर निकाल दिया गया। आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन ने छात्रों को रात के समय ही छात्रावास से बाह...