हल्द्वानी, जनवरी 29 -- नैनीताल। ज्योलीकोट क्षेत्र स्थित एक स्कूल में अध्ययनरत 12 वर्षीय छात्र बुधवार को छात्रावास से फरार हो गया। विद्यालय प्रबंधन की शिकायत के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की, जिसके बाद छात्र अपने दिल्ली स्थित घर पर सकुशल मिला। इस घटना से विद्यालय प्रबंधन ने राहत की सांस ली। ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन ने छात्र के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। प्रबंधन के अनुसार छात्र के पिता बुधवार को उसे दिल्ली से स्कूल छोड़ने आए थे, लेकिन देर शाम छात्र छात्रावास से लापता हो गया। पुलिस ने छात्रावास में रह रहे अन्य छात्रों से पूछताछ कर उसकी तलाश शुरू की। देर रात परिजनों से संपर्क करने पर जानकारी मिली कि छात्र अपने करोलबाग, दिल्ली स्थित घर पर पहुंच चुका है। पुलिस के अनुसार यह पहली बार नहीं है जब छात्र...