घाटशिला, नवम्बर 14 -- पोटका, संवाददाता। विधायक संजीव सरदार ने गुरुवार को प्रखंड के हल्दीपोखर में मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत संचालित दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र संचालन में कई गंभीर गड़बड़ियां मिलीं। इस दौरान विधायक ने सर्वप्रथम केंद्र में नर्सिंग, सिलाई-कढ़ाई और कंप्यूटर का प्रशिक्षण ले रहे छात्र-छात्राओं से आवासीय सुविधा और भोजन व्यवस्था की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने उपस्थिति पंजिका की जांच कर छात्रों की वास्तविक उपस्थिति का मिलान किया। मिलान में भारी विसंगतियां पाई गईं। किचन निरीक्षण के दौरान गंदगी और भोजन में निर्धारित मेन्यू का पालन नहीं होने पर विधायक ने केंद्र के इंचार्ज शुभम राज को जमकर फटकारा। मैन्यू के अनुसार नहीं मिला भोजन वहीं, गुरुवार के मैन्यू के अनुसार छात्रों को ना...