प्रयागराज, नवम्बर 22 -- अनिकेत स्माइल फाउंडेशन की ओर से शनिवार को इविवि के सरोजिनी नायडू महिला छात्रावास में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि इविवि की प्रो. अनुराधा अग्रवाल ने स्तन व गर्भाशय कैंसर से बचाव के बारे में जानकारी दी। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. देव कुमार यादव ने स्तन कैंसर के कारण, लक्षण, जांच के तरीके और उपचार के बारे में बताया। कमला नेहरू अस्पताल की स्त्री कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. रुबी गुप्ता ने गर्भाशय कैंसर से बचाव की जानकारी दी। डॉ. सरोज यादव ने विचार व्यक्त किए। संचालन अंशी पांडेय, आभार ज्ञापन डॉ. मीनाक्षी जोशी, संयोजन फाउंडेशन के प्रमुख अखिलेश ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...