देवघर, फरवरी 8 -- देवघर,प्रतिनिधि। देवघर कॉलेज परिसर अवस्थित अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास के छात्रों ने शुक्रवार को छात्रावास में मच्छरदानी, बेडसीट, टेबल, कुर्सी एवं पंखा उपलब्ध कराने के संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी को आवेदन दिया। जिला कल्याण पदाधिकारी को दिए गए आवेदन में यह जिक्र है कि देवघर कॉलेज अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास में मच्छरदानी, बेडसीट, टेबल, कुर्सी एवं पंखा की कमी है। वर्तमान समय में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। इस समस्याओं को देखते हुए जरुरी सामग्रियों का वितरण अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास में कराया जाए। इस अवसर पर आवेदन देने वालों में छात्रावास के छात्रनायक मो.अलीम अंसारी, मो.उस्मान अंसारी, मो.अजहर आलम सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...