मुजफ्फरपुर, अगस्त 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। छात्रावास में रहने में विधवा, परित्यक्ता एवं शारीरिक रूप से दिव्यांग कामकाजी महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। 20 अगस्त से शुरू हो रहे छात्रावास को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने यह निर्देश दिया है। महिला कर्मियों को प्रवेश के समय जिले में कार्यरत होने से संबंधित प्रमाणपत्र, वेतन पर्ची, स्थानीय अभिभावक का विवरण देना होगा। मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के अंतर्गत कल्याणी चौक, हरिसभा चौक रोड पर बने वैदेही कॉम्प्लेक्स में आकांक्षा छात्रावास का संचालन 20 अगस्त से शुरू होगा। डीएम ने कहा कि इस आवासीय सुविधा का उद्देश्य सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में कार्यरत महिलाओं को स्वच्छ, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराना है। शुरुआत में यहां 50 कामकाजी महिलाओं के लिए व्यवस्था की गई है। छात्राव...