बरेली, नवम्बर 9 -- विश्वविद्यालय कैंपस के बीडीए छात्रावास में चीफ वार्डन प्रोफेसर एके सिंह व सहायक वार्डन डॉ. सुरेश कुमार के नेतृत्व में विद्यार्थियों को स्वच्छता व पठन पाठन के वातावरण का पाठ रविवार को पढ़ाया गया। विद्यार्थियों के सहयोग से हॉस्टल में श्रमदान कार्यक्रम किया गया। सहायक वार्डन डॉ. सुरेश कुमार ने छात्रावास के विद्यार्थियों को बताया कि छात्रावास का जीवन भविष्य में आने वाली कई चुनौतियों का सामना करने के लिए व्यक्तित्व के कई पक्षों का विकास करता है। इसलिए विद्यार्थियों को छात्रावास में सहयोगात्मक वातावरण के साथ विद्यार्थी जीवन को जीना चाहिए। श्रमदान कार्यक्रम में हॉस्टल की कुछ मूलभूत समस्याओं पर भी चर्चा की गई। कार्यालय अधीक्षक अवधेश पांडे, तपन वर्मा समेत अन्य रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...