मुजफ्फरपुर, नवम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि के छात्रावास में बैडमिंटन कोर्ट से लेकर पार्क तक की सुविधा छात्र-छात्राओं को मिलेगी। शनिवार को छात्रावास अधीक्षकों के साथ डीएसडब्ल्यू डॉ. आलोक प्रताप सिंह ने इसकी समीक्षा की। डीएसडब्ल्यू ने 15 दिसंबर तक छात्रावास परिसर से खर-पतवार की सफाई और मिट्टी भरवा लेने का निर्देश दिया। डीएसडब्ल्यू कार्यालय में पुरुष और महिला छात्रावास के अधीक्षकों के साथ यह समीक्षा बैठक हुई। इसमें इंजीनियरिंग विभाग के लोग भी शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि गूगल फॉर्म पर छात्रावास के छात्रों का विवरण लिया जाएगा ताकि समर्थ पोर्टल के छात्रावास संबंधी मॉड्यूल को सक्रिय किया जा सके। अधीक्षकों को निर्देश दिया गया कि इसे जल्द से जल्द पूरा कर लें। छात्रावास अधीक्षकों ने परिसर में सफाई, पानी, बिजल...