रुद्रपुर, दिसम्बर 8 -- रुद्रपुर/पंतनगर, संवाददाता। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के रजत जयंती छात्रावास के एक कमरे में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक बीटेक थर्ड ईयर (सिविल इंजीनियरिंग) के छात्र का शव फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान अक्षत सैनी के रूप में हुई है। छात्र लंबे से समय से मानसिक तनाव में बताया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रुद्रपुर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक 23 वर्षीय अक्षत सैनी पुत्र सागर सैनी निवासी संजय गांधी कॉलोनी रुड़की पंतनगर विवि में बीटेक थर्ड ईयर (सिविल इंजीनियरिंग) का छात्र था। सोमवार की सुबह उसके साथी उसे परीक्षा के लिए बुलाने गए। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। संदेह होने पर छात्रों ने दरवाजे को जोर से झटका, ज...