अमरोहा, दिसम्बर 4 -- भारतीय किसान यूनियन बीआर आंबेडकर पदाधिकारियों ने बुधवार को बाबू जगजीवन राम छात्रावास की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर विरोध जताया। समाधान को लेकर एसडीएम सदर को ज्ञापन भी सौंपा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह भाटी के नेतृत्व में जुटे संगठन कार्यकता और छात्राओं ने छात्रावास की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि छात्रावास भवन का मरम्मत कार्य पूरा नहीं होने से प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। दूर दराज से आने वाली गरीब परिवारों की छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्राएं उच्चाधिकारियों से शिकायत कर चुकी हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। बुधवार को संगठन के नेतृत्व में छात्राओं ने छात्रावास के गेट पर धरना दिया। एसडीएम सदर शैलेश कुमार दुबे ने मौके पर पहुंचकर छात्राओं की समस्याओं को सुना और जल्द...