गुमला, जुलाई 22 -- चैनपुर, प्रतिनिधि । चैनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित जीईएल चर्च अधीनस्थ लूथरन बालिका छात्रावास में बिना अनुमति संचालित हो रहे कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष निरंजन बड़ा ने चर्च मंडली के सहयोग से रविवार को बंद कर ताला जड़ दिया। केंद्र के डायरेक्टर तेलेस्फोर टोप्पो पिछले 10 महीनों से छात्रावास में प्रशिक्षण केंद्र चला रहे थे,लेकिन उनके पास न तो कोई अनुमति पत्र था और न ही चर्च से कोई वैध समझौता। चर्च मंडली के आग्रह पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ने स्थल का निरीक्षण किया और कागजात की मांग की, लेकिन न डायरेक्टर उपस्थित हुए और न ही कर्मी कोई दस्तावेज प्रस्तुत कर सके। इसके बाद छात्रावास को अवैध कब्जे से मुक्त कराते हुए ताला लगाया गया। निरंजन बड़ा ने इस मामले में प्रशासन से कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मौके प...