भदोही, जनवरी 7 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। नगर स्थित काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्राचार्य को शिकायती पत्र सौंपा। इस दौरान ओबीसी छात्रावास मरम्मत कार्य में मनमानी करने का आरोप संबंधित पर लगाया। मामले की जांच कराते हुए निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ कराने की मांग किया गया। विद्यार्थियों ने कहा कि केएनपीजी कालेज में पिछड़ी जाति के विद्यार्थियों को रहने के लिए दशकों पहले छात्रावास का निर्माण करवाया गया था। इन दिनों वह जर्जर हो गया था। मरम्मत की मांग वर्षों से की जा रही थी। अब जाकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। आरोप लगाया कि मरम्मत कार्य में लगे ठेकेदार द्वारा खराब बालू, दोयम ईंट, नाट फॉर सेल का सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है। इतना ही नहीं, शौचालय तक को ठीक से नहीं बनाया जा रहा है। ऐसे में वह अधिक दिन तक नही...