साहिबगंज, नवम्बर 24 -- मंडरो। बोरियो विधायक धनंजय सोरेन ने कहा है कि शिक्षा से ही किसी समाज का विकास संभव है। अभिभावक अपने बच्चों की पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें। राज्य सरकार के स्तर से बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए हरसंभव मदद की जा रही है। विधायक सोमवार को भगैया स्थित प्लस तू वन प्रवासी हाई स्कूल में 100 बेड वाले पीवीटीजी छात्रावास भवन का शिलान्यास करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। पीएम जनमन योजना के तहत पीवीटीजी छात्रावास भवन का निर्माण होना है। उन्होंने कहा कि आदिम जनजाति के बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए राज्य सरकार गंभीर है। इसके लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने संबंधित बच्चों को अभिभावकों को अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने पर जोर दिया। मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह,संजय मिश्रा के अलावा विभाग...