कटिहार, मई 19 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि प्रखंड में पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास निर्माण कराने को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष मिथुन कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल के द्वारा पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरि सहनी से पटना में मुलाकात कर आवेदन पत्र सौंपा गया है। मंत्री को दिए आवेदन में बताया गया है कि बरारी विधानसभा क्षेत्र का कुरसेला प्रखंड पिछड़ा वर्ग बाहुल्य क्षेत्र है। यहां के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रखंड से बाहर जाकर कठिन परिस्थितियों में रहना पड़ता है। आर्थिक रूप से कमजोर इन विद्यार्थियों को घर से बाहर रहकर पढ़ाई करने में कई समस्याएं होती है। जिसकी वजह से इस तबके के विद्यार्थी बीच में ही पढ़ाई छोड़ने के लिए मजबुर हो जाते हैं। अगर प्रखंड में इन विद्यार्थियों के लिए पिछड़ा वर्ग कल्...