आरा, नवम्बर 27 -- आरा, निप्र.। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय कैंपस के महिला छात्रावास में शैक्षणिक सत्र पूरा होने के बाद भी रहने वाली छात्राओं को छात्रावास खाली करने के आदेश पत्र पर अभाविप ने विरोध जताया है। अभाविप ने इसे लेकर गुरुवार को छात्रावास अधीक्षक के पत्र पर विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। बता दें कि गत दिन पीजी सत्र 2022-24 और 2023-25 शैक्षणिक सत्र पूरा होने के बाद छात्रावास में रहने वाली उक्त सत्र की कुछ छात्राओं को छात्रावास खाली करने का पत्र अधीक्षक ने जारी किया था। इस पर कुछ छात्राओं और अभाविप ने विरोध जताया। इधर, छात्रावास अधीक्षक का कहना कि छात्रावास खाली होने पर ही अन्य छात्राओं को मौका मिलेगा। छात्रावास की स्थिति भी बेहतर कर दी गई है। नियम के अनुसार सत्र पूरा होने पर छात्रावास खाली करना होता है। विरोध में अभाविप के छोटू सिं...