अररिया, जुलाई 10 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। फारबिसगंज के कूढ़ेली स्थित एक निजी छात्रावास से बुधवार की देर रात तीन छोटे-छोटे बच्चे के गायब होने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर जहां छात्रावास के संचालक एवं उनके सहयोगी बच्चों को ढूंढने में लगे हुए हैं वहीं बच्चों को लेकर अभिभावकों का हंगामा तेज हो गया है। हालांकि रात के अंधेरे में सीसीटीवी फुटेज में बच्चों को एक साथ भागने की तस्वीर दिख रही है। इस मामले में स्थानीय थाने में संजीव कुमार मंडल पिता स्वर्गीय सुरेश प्रसाद मंडल बसगड़ा रामपुर निवासी ने प्राथमिकी हेतु आवेदन दिया है ।अपने आवेदन में उन्होंने लिखा है कि उनका भतीजा प्रियांशु कुमार उम्र 8 वर्ष पिता रंजन मंडल बसगढ़ा रामपुर ,जय कृष्ण कुमार उम्र 10 वर्ष पिता पंकज मंडल, सिमराही एवं जीवर कुमार उम्र 11 वर्ष पिता सुशील बाहरदार झीरवा तीनों फौज...