गाजीपुर, मई 15 -- गाजीपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जनपदस्तरीय टास्क फोर्स की बैठक डीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित कार्यक्रमों एवं उनके शत प्रतिशत क्रियान्वयन किये जाने सहित प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई। गाजीपुर में संचालित 14 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में से सात कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में हो रहे छात्रावास भवनों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था को तत्काल पूर्ण करने के साथ ही हैंडओवर करने के लिए निर्देशित किया। वहीं 2266 परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विद्युतीकरण की कार्रवाई पूर्ण की जाय। एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाय। विकासखण्ड सदर में प्रस्तावित मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय लावां तथा ...